कल से बोर्ड परीक्षा शुरू, 12वीं के विद्यार्थी हल करेंगे हिंदी का पर्चा

कल से बोर्ड परीक्षा शुरू, 12वीं के विद्यार्थी हल करेंगे हिंदी का पर्चा


ग्वालियर। मार्च के पहले सोमवार के साथ बोर्ड परीक्षाओं का आगाज भी होने जा रहा है। 2 मार्च को 12वीं के 25677 विद्यार्थी हिंदी विषय का प्रश्नपत्र हल करेंगे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में 92 परीक्षा केंद्रों को निर्धारित किया गया है। ग्रामीण अंचल में 31 व शहरी क्षेत्रों में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 35 संवेदनशील व 12 परीक्षाकेंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं।


गौरतलब है कि इस साल प्रदेशभर में कुल 19 लाख 38 हजार 308 विद्यार्थी 10वीं, 12वीं व व्यसायिक परीक्षा में शामिल होंगे। हाई स्कूल के लिए 3936 एवं हायर सैकेंडरी के लिए 3659 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 793 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। नियमित, स्वाध्यायी 10वीं, 12वीं एवं एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएं एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा 10वीं, 12वीं दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगी।


 

संभागीय स्तर पर परीक्षा व्यवस्था


जिला विद्यार्थी 10वीं विद्यार्थी 12वीं केंद्र 10वीं केंद्र 12वीं संवेदनशील अतिसंवेदनशील


मुरैना 33805 23419 80 66 10 46


श्योपुर 7209 4773 31 30 9 4


भिंड 27403 20278 62 58 34 17


ग्वालियर 30814 25677 92 92 35 12


दतिया 12955 9734 38 37 10 3


शिवपुरी 26902 16415 68 65 9 8


गुना 19928 13818 66 61 - 16


अशोकनगर 12786 7727 43 41 5 11


कुल 171802 121881 480 450 112 117


मप्र 1129316 802110 3936 3659


जिले में प्राइवेट विद्यार्थी


परीक्षा.......स्वाध्यायी


10वीं.......3235


12वीं.......2577


स्विच ऑफ मोबाइल मिलने पर बनेगा नकल प्रकरण


परीक्षा केंद्रों पर मोबइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्विच ऑफ मोबाइल भी अगर किसी विद्यार्थी के पास पाया जाता है, तो नकल प्रकरण बनाया जाएगा।


दो बार दो अलग-अलग शिक्षक लेंगे तलाशी


बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर न्यूनतम दो पुरुष व दो महिला शिक्षकों को नियुक्त रहेंगे। परीक्षार्थियों की पहली तलाशी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर होगी एवं दूसरी तलाशी प्रत्येक कक्ष के बाहर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व की जाएगी। दोनों बार अलग-अलग शिक्षक तलाशी लेंगे।


7 उड़नदस्ते


चार विकासखंड स्तरीय


3 जिला स्तरीय


प्रशासन की ओर उड़नदस्ते भी गठित


100 मीटर के दायरे में गतिविधियां निषेध


शहर में धारा 144 प्रभावी हो चुकी है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की गतिविधि निषेध रहेगी। सुरक्षा एवं नकल रोकने के मद्देनजर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील परीक्षाकेंद्रों पर पुलिस के जवानों के साथ ही सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे। बोर्ड ऑब्जर्वर भी अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहेंगे।


ये है संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाने का पैमाना


जिन परीक्षा केंद्रों पर प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जानी हैं। आमतौर पर उन्हें संवेदनशील परीक्षाकेंद्रों की श्रेणी में रखा जाता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिन परीक्षा केंद्रों का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा, उन्हें अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाया जाता है। परीक्षा केंद्रों में समूह नकल, नकल, नकल सामग्री पकड़े जाने व परीक्षार्थी द्वारा कॉपी लेकर भाग जाने, कॉपी फाड़ देने व परीक्षार्थियों द्वारा अभद्रता के मामले पकड़े गए हैं, उन्हें भी अतिसंवेदनशील माना जाता है। इन परीक्षा केंद्रों पर नकल की संभावना सर्वाधिक होती है।


जिले के अतिसंवेदिनशील परीक्षा केंद्र


शा. कन्या उ. मा. वि रेलवे कॉलोनी


शा. जीवाजी राव उ. मा. वि. लश्कर


शा. कन्या उ. मा. वि, डबरा


शा. बालक उ. मा. वि. भितरवार


शा. पद्मा कन्या उ. मा. वि. लश्कर


शा. उ.मा. वि. घाटीगांव


शा. उ. मा. वि हस्तिनापुर


शा. मॉडल उ. मा. वि मुरार


न्यू आदर्श उ. मा. वि. नरिसंह नगर


विद्या विहार कॉन्वेंट उ. मा. वि. चार शहर का नाका


शा. पद्मा कन्या उ. मा. वि भाग-2 लश्कर


बंदी छोड़ एकेडमी, मोहना ग्वालियर


पिछले साल 88 थे, ये 4 परीक्षा केंद्र नए बने


शासकीय हायर सैकेंड्री स्कूल, हस्तिनापुर


बंदी छोड़ अकादमी, मोहना


विद्या विहार, चार शहर का नाका


जीवाजी राव जयेंद्रगंज


(चारों अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की श्रेणी में हैं।)