जिला पंचायत अध्यक्ष के पीहर वालो पर दहेज प्रताड़ना का आरोप,भाभी ने दिया आवेदन
दतिया। महिला उत्पीड़न के दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों में एक नया मामला दतिया से सामने आया है। जहां दतिया में जिला पंचायत अध्यक्ष के मायके वाले परिवारजनों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष की भाभी ने अध्यक्ष रजनी प्रजापति समेत सशुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है। इसमें उनहोने रजनी प्रजापति एवं पति पुष्पेंद्र पर अपने पति मुकेश को भड़काने का आरोप लगाया है। भाभी ने शिकायत में बताया, कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति की भाभी आरती को 5 लाख रुपए और जंजीर नहीं लाने पर सास, ससुर और नंद ने घर से निकाल दिया है। लगभग 12 साल पूर्व आरती की शादी रजनी के भाई मुकेश से हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर आरती ने ससुराल पक्ष पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लेकर जांच उपरांत कार्रवाई कार्रवाई करने की बात कही है।
उक्त मामले का आवेदन आया है, मामले में जांच जारी है। दोनों ही पक्षों की कांउसलिंग कर बातचीत की जाएगी। इसके नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
योगेंद्र दांगी, टीआई कोतवाली।