जेएएच परिसर में बिकते मिले तंबाकू उत्पाद और पॉलीथिन, जब्त

जेएएच परिसर में बिकते मिले तंबाकू उत्पाद और पॉलीथिन, जब्त


ग्वालियर । जयारोग्य अस्पताल में दुकानों पर बेधड़क होकर तंबाकू उत्पाद बिकते मिले। शनिवार को जेएएच के सहायक अधीक्षक डॉ. विनीत चतुर्वेदी और डॉ. प्रवेश भदौरिया ने जांच अभियान चलाया। जिसमें परिसर के अंदर बनी दुकानों पर जांच की गई। जांच के दौरान दुकानों पर तंबाकू उत्पाद बिकते मिले जिन्हें जब्त किया गया। इसके साथ ही इन दुकानों पर पॉलीथिन भी मिलीं। इन सभी को जब्त करने के बाद दुकानदारों को हिदायत दी गई कि परिसर में तंबाकू उत्पाद व पॉलीथिन का प्रयोग होता मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिसर के अंदर जो दुकानें संचालित हो रही हैं उनके अतिक्रमण को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन व दुकानदारों के बीच न्यायालय में केस चल रहा है। गौरतलब है कि बीते रोज नईदुनिया ने शुक्रवार के अंक में 'अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, हो रही नशाखोरी' नाम से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर शनिवार को जेएएच के सहायक अधीक्षक ने जांच अभियान चलाकर दुकान संचालकों को चेतावनी दी है।