जीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया ओबीसी वर्ग के 27%रिजर्वेशन को लेकर अटकी
ग्वालियर। जीआर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की भर्ती फिलहाल अटक गई है। शासन से जारी हुए नए मॉडल रोस्टर प्रणाली का कोर्ट में मामला जा पहुंचा है। जिसमें शासन ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात रखी है। इसको लेकर मामला कोर्ट में पहुंच गया जब वहां से फैसला होगा उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया चालू हो सकेगी। इधर तृतीय वर्ग के समय मान, पदोन्नती को लेकर डीन कार्यालय द्वारा कमिश्नर से अनुमोदन के लिए फाइल भेजी गई है। अनुमोदन होने के बाद तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को समय मान पदोन्नती दे दी जाएगी। लेकिन डॉक्टर व स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में कोर्ट का पेच फसने के कारण फिलाल कोई भर्ती नहीं होनी है। यही कारण है कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की जा पा रही है।
अनुमोदन के बाद निकलेगी भर्ती-
जयारोग्य अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब कमिश्नर से अनुमोदन होगा। सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने वाले राज्य स्तरीय पदों, संवर्गों के लिए मॉडल रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें ओबीसी वर्ग को 27प्रतिशत,एससी वर्ग को 16,एसटी वर्ग को 20 तथा सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत कोटा रखा गया है। अभी तक ओबीसी वर्ग को 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाता रहा है। पर प्रदेश सरकार ने इस बार ओबीसी को कोटा बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है। जिससे अन्य वर्ग प्रभावित हो रहे हैं।
आधुनिक इलाज के लिए लंबी हो सकती प्रतिक्षा-
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 88 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अभी तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 21 डॉक्टर व एक प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर पहुंच सके। बाकी के बचे डॉक्टरों की भर्ती के लिए तीसरी बार विज्ञप्ति जारी होनी है। लेकिन अब नई रोस्टर प्रणाली आने के बाद तीसरी विज्ञप्ति जारी नहीं हो पा रही है। भर्ती के लिए तभी विज्ञप्ति जारी होगी जब कोर्ट से केस का निपटरा हो जाएगा।जिसमें समय लंबा लग सकता है।
निर्माण कार्य भी नहीं हो सका पूरा-
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका। अभी पार्किंग निर्माण का कार्य चल रहा है जबकि ग्राउंड व प्रथम तल का रिनोवेशन का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसको लेकर कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर निर्देश दे चुके पर अभी तक निर्माण कंपनी यह कार्य पूरा नहीं कर सकी।
शासन से नया मॉडल रोस्टर मिला है। जिसमें ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षक देने की बात रखी गई है। इस मामले को लेकर कुछ लोग कोर्ट में जा पहुंचे हैं, जब कोर्ट का फैसला आ जाएगा जिसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉ सरोज कोठारी, प्रभारी डीन जीआर मेडिकल कॉलेज