जमीनी विवाद को लेकर युवक की मारपीट

जमीनी विवाद को लेकर युवक की मारपीट


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिंहनिवास में जमीन के विवाद को लेकर भाई ने भाई की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


मांगी पुत्र मुुआ प्रजापति निवासी सिंहनिवास ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने मकान का प्लास्टर करवा रहा था तभी उसका छोटा भाई सिरनाम प्रजापति औेर उसके लड़के दौजा प्रजापति, उत्तर प्रजापति आए और जमीन के विवाद को लेकर गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो सभी ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।