घरेलू विवाद में महिला की मारपीट करने वाले जेठ जेठानी को सजा

घरेलू विवाद में महिला की मारपीट करने वाले जेठ जेठानी को सजा


दतिया। करीब 5 वर्ष पुराने मारपीट के एक प्रकरण में जेएमएफसी दीक्षा दोहरे ने आरोपितगण को 1,000.रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी संचिता अवस्थी, एडीपीओ दतिया द्वारा की गयी।


मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना दिनांक 3.11.14 को आरोपीगण बादाम सिंह पुत्र भैय्यालाल कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया एवं उसकी पत्नी कुसमा ने फरियादिया सुमित्रा कुशवाह पत्नी धर्मसिंह, उम्र 25 वर्ष की मारपीट घरेलू विवाद को लेकर लाठी.डण्डों से कर दी थी। इसके कारण फरियादिया को शरीर में जगह.जगह चोटें आईं। फरियादी की शिकायत पर थाना दुरसडा पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। विचारण उपरांत न्यायालय द्वारा सभी आरोपितों को सजा सुनाई गई।


चोरी के मामले में 6 माह की सजा


दतिया। करीब एक वर्ष पुराने मोटर साइकिल चोरी प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी दतिया गुंजन गौड़ ने आरोपित को छह माह के कारवास एवं तीन हजार रुपए अर्थदण्ड से दंडित किया है। प्रकरण में शासन की और से पैरवी एडीपीओ अतिंमा शुक्ला द्वारा की गई। मीडिया सेल प्रभारी गुप्ता ने बताया कि घटना दिनांक 17 अप्रेल 19 को फरियादी हितेंद्र पुत्र रोशनलाल खत्री निवासी मुडिंयन का कुआ दतिया शादी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी विवाह बाटिका पर अपनी मोटर साईकल क्रमांक एमपी 32 एमबी 3485 से गया था विवाह बाटिका के बाहर से मोटर साइकल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित शिवम चौबे पुत्र कालीचरण चौबे निवासी बहरुका थाना धीरपुरा से मोटरसाइकि ल बरामद कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। विचार उपरांत न्यायालय अभियोजन की और से प्रस्तुत साक्ष्य विश्वनीय मानते हुए आरोपित को दंडित किया।