गौशाला बनने के बाद भी सड़कों पर घूम रहा गोवंश, फसलों को कर रहा चौपट
खूजा । भांडेर अनुभाग की ग्राम पंचायत पंड़ोखर में गौशाला निर्माण के बाद भी बेसहारा गौवंश सड़कों पर घूम रहा है। वहीं गौवंश शाम ढ़लते ही सड़क किनारे लगे खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस क्षेत्र के किसानों के लिए मुसीबत बन रहे है। गौवंश से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालत यह है कि खेतों पर आसपास तार फैंसिंग करने के बाद भी गौवंश का झुंड तार तोड़कर खेतों में घुस जाता है। किसानों को रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।
अभी हाल ही में हाइवे रोड किनारे गौशाला भी बन चुकी है। इसके बाद भी गौवंश बड़ी संख्या में पंडोखर की सड़कों और खेतों में घूम रही है। वहीं दिनों खेतों में रबी सीजन की फसलें खड़ी हुई है। इन्हें गौवंश के झुंड नष्ट कर जाते हैं। क्षेत्र के किसान मनोज का कहना है कि गांव में गौशाला भी बन चुकी है। इसके बाद भी हम किसानों को बेसहारा मवेशियों से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं पंचम सिंह का कहना है, कि आवारा गौवंश को गौशाला भिजवाने के लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।