गरा ट्रैक्टर ट्रॉली तो वहीं हाईवे पर पलटा ट्रक
दतिया। जिले में अलग-अलग जगहों पर दो घटनाएं शनिवार की सुबह दोपहर को घटित हुई। हालांकि दोनों ही जगहों पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं हाइवे पर ट्रक पलटने से बड़ी घटना घटित होने से बच गई। ट्रक के अनियंत्रित होने पर ड्राइवर ने सीधे ही डिवाइडर पर ट्रक का चढ़ा दिया। इससे वह पलट गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर चिरुला थाना क्षेत्र के ग्वालियर-झांसी हाइवे स्थित ढाबा के पास धागों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। एसआर 53 डब्लू 0120 तमिलनाडू से दिल्ली जा रहा था। शनिवार की दोपहर को यह ट्रक ढाबा के पास पहुंचा ही था कि तभी यह अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार ड्राइवर ताहिर और क्लीनर हाकिम सिंह ट्रक पलटने से पहले ही कूद गए। इससे वह बाल-बाल बच गए। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को एक साइड कराया तब जाकर जाम से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं यदि यह ट्रक किसी वाहन चालक के ऊपर गिरता तो निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली
उधर, थरेट थाना क्षेत्र के सेंगुवा गांव से निकली नहर में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिर गई। हालांकि नहर में जिस जगह पर ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी वहां पर पानी कम था इस कारण ड्रायवर की जान बच गई। सेंगुवा क्षेत्र से निकली राजघाट नहर में मोड होने पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे ड्राइवर राजेश पाल बाल-बाल बच गया। उधर, जानकारी मिलने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाद में ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।