गहोई धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट की बैठक करैरा में आयोजित

गहोई धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट की बैठक करैरा में आयोजित


भौंती। गहोई धर्मशाला मन्दिर ट्रस्ट अयोध्या की बैठक करैरा गहोई धर्मशाला पर आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक महंत रामलखन शरण के निर्देशन एवं रामप्रकाश नाछोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ट्रस्ट के महामंत्री विनोद सेठ ने बताया कि बैठक में ट्रस्टी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों व प्रस्तावों पर सहमति दी है साथ ही 2 अप्रैल को रामजन्मोत्सव पर अयोध्या धर्मशाला पर भोजन आवास की व्यवस्थाओं को संचलित करने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। धर्मशाला पर चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी दी गई कि नीचे के हॉल में फिनीसिंग का कार्य शेष है ऊपर की मंजिल की सेंटिंग का कार्य चल रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि अप्रेल तक कार्य पूर्ण हो सके।


भोजन व्यवस्था होगी निशुल्क


ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अन्नाक्षेत्र के संयोजक धनीराम गेड़ा ने बताया कि ट्रस्ट की अन्नाक्षेत्र योजना द्वारा धर्मशाला पहुंचने वाले लोगों के लिए निशुल्क भंडारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए समाज के लोगों से सहयोग भी लिया जा रहा है। धर्मशाला में मैनेजर रखने सहित निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने की बात रखी गई। साथ ही नए ट्रस्टी सदस्यों को भी जोड़ा गया। बैठक में सीताराम नीखरा, भोगीलाल बिलैया, ओमप्रकाश नौगरैया, विनोद सेठ, जगदीशप्रसाद निगोती, धनीराम गेडा, राजेश वर्दिया, डॉ संतोष खरया, बृजमोहन नीखरा, मैथलीशरण सेठ, रामप्रकाश कुरेले, महेंद्र गेडा, संतोष सादेले, राजेन्द्र गेडा, राजेन्द्र बिलैया आदि मौजूद थे।