एसपी ऑफिस में स्टाफ 50 प्रतिशत रहेगा

ग्वालियर / कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एसपी नवनीत भसीन ने ऑफिस में दैनिक कार्यों के लिए 50 प्रतिशत स्टाफ ही उपस्थित रहेगा। सोमवार को आने वाले अधिकारी व कर्मचारी दूसरे दिन नहीं आएंगें। एसपी ऑफिस की सभी शाखाओं में यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा। ऑफिस में आने वाले अधिकारी व जवान को मास्क लगाना अनिवार्य हैं। इसके अलावा शाखा में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है। और हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है। एसपी के निर्देश पर ऑफिस की बैठक व्यवस्था बदल दी गई है। एक-एक मीटर की दूरी पर बैठेंगें।