एंकर- 24 महीने में 25 पेंटिंग्स में उतारी आम जिंदगी की खास घटनाएं

एंकर- 24 महीने में 25 पेंटिंग्स में उतारी आम जिंदगी की खास घटनाएं


ग्वालियर । हमारी जिंदगी में हर दिन कई घटनाएं होती हैं। अपने घर और आसपास के वातावरण हो हम दिन-रात देखते हैं और महसूस करते हैं। इन अहसासों में हमारे मन में कुछ भावनाएं आकार लेती हैं। इसी अहसास की थीम को लेकर युवा चित्रकार धीरज सरदाना ने 24 महीने में कैनवार पर 25 पेंटिंग्स को उकेरा है। इन पेंटिंग्स को शनिवार को तानसेन कलावीथिका में शुरू हुई प्रदर्शनी 'पेंटेड प्रियोरिटीज' में एग्जीबिट किया जा रहा है। इन्हें कैनवार पर आकार देने के लिए चित्रकार ने एक्रेलिक व ऑइल कलर के साथ पेन और इंक का भी इस्तेमाल किया है। प्रदर्शनी में पहुंचे कलाप्रेमियों को धीरज ने अपनी कलाकृतियों की बारीकियों की जानकारी भी दी।


धीरज ने कहा कि दुनिया में कला के कद्रदान बहुत हैं। मैंने अमूर्ति पेटिंग को चुना और इसे बनाने में जुट गया। मेरी पेटिंग का कोई सबजेक्ट नहीं होता है। लेकिन जब अपने घर में होने वाली घटनाओं को देखा तो उनको कैनवास पर उकेरने लगा और आज उसी कलेक्शन को प्रदर्शनी का रूप दिया है।


 

पेंटिंग्स में जीवन का संघर्ष और संगीत है शामिल


धीरज सरदाना ने बताया कि मेरी एक पेंटिंग सभी कलाप्रेमियों को बहुत पसंद आई जिसमें मेरे द्वारा एक्रेलिक कलर का प्रयोग किया गया है। इसमें एक घर में बूढी मां को उसका बेटा हरमोनियम बजाकर संगीत सुना रहा है। इसी क्रम में दूसरी पेंटिंग के अंदर अपनी संघर्ष की जिंदगी को दिखाया गया है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से डॉ. रोबिन डेविड उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पेंटिंग को बनाने से पहले यदि उसका विषय क्लीयर हो तो आप अच्छा काम कर सकते है। आपको केवल एक विषय कैनवास पर उकेरना है। यदि अनेक विषयों को चुनते है तो भटकाव की स्थिति पैदा होती है।