दोषी छात्रों की डिग्री होगी रद्द
ग्वालियर। सीबीआई की जांच में दोषी पाए गए छात्रों की डिग्री रद्द होगी। जो छात्र दोषी पाए गए हैं और मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर जा चुके हैं। ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर मेडिकल काउंसिल को भेजी जाएगी। जिससे उनकी डिग्री की मान्यता को रद्द किया जा सके। गौरतलव है कि सीबीआई ने 68 छात्रों की सूची जीआर मेडिकल कॉलेज को सौंपी है। जिसमें 17 छात्र निर्दोष और 51 छात्र व्यापम मामले में दोषी पाए गए थे। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज की कमेटी छात्रों की अलग अलग सूची तैयार कर रही है।