दतिया में अवैध रेत खनन करतीं दो पनडुब्बी फूंकी, माफिया ने एक डुबोई

दतिया में अवैध रेत खनन करतीं दो पनडुब्बी फूंकी, माफिया ने एक डुबोई


दतिया (भांडेर)।  जिले के धमनी गांव में शुक्रवार को सरसई पुलिस अवैध रेत खनन पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस के सामने ही रेत माफिया ने एक पनडुब्बी नदी में डुबो दी और मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके पर मिली दो पनडुब्बियों का जलाकर नष्ट कर दिया है।


धमना घाट से निकली पहुच नदी से लम्बे समय से पनडुब्बियों से रेत निकालने का कारोबार चल रहा है। शुक्रवार सुबह जब इस संबंध में सरसई पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र कु शवाह को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने ही रेत माफिया ने एक पनडुब्बी नदी में डुबो दी। पुलिस ने दो पनडुब्बियों को नदी किनारे खिंचवाकर उनमें आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया।


घाट पर करीब आधा दर्जन से अधिक पनडुब्बियों से कारोबार कि या जाता है। माना जा रहा है पहले ही भनक लगने से माफिया पनडुब्बियों को लेकर नदी के उस पार निकल गए। पुलिस को जहां मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी मिलीं। पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर संबंधित थाने में रखवा दीं। आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है।


 

5 से 6 लाख में मिल जाती है पनडुब्बी, डुबोने से बस 10 हजार का नुकसान


पनडुब्बी करीब 5 से 6 लाख रुपए में मिलती है। सबसे अधिक रेत माफिया हरपालपुर से पनडुब्बी लेकर आते हैं अधिकांश पनडुब्बी वहीं पर बनाई जाती है। पुरानी पनडुब्बी रेत माफिया को 2 से ढाई लाख रुपए तक की आसानी से मिल जाती है। यदि प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करें तो कु छ हद तक अंचल में रेत उत्खनन पर अंकु श लग सकता है।


 

माफिया अक्सर पनडुब्बियों को नदी में डुबो देता है। कार्रवाई के बाद जब पुलिस वहां से चली जाती है तो माफिया पनडुब्बी नदी से बाहर निकाल लेता है। इसमें रेत माफिया का करीब 10 हजार रुपए खर्चा आता है। नदी में जो पनडुब्बी डली होती है उसके डूबने पर इंजन खराब हो जाता है और उसकी सर्विस इनकी ओर से की जाकर फिर से रेत निकालने का काम शुरु कर दिया जाता है।


इनका कहना है


धमना घाट पर सूचना मिली थी कि यहां पर रेत उत्खनन कि या जा रहा है। मौके पर पहंुचकर दो पनडुब्बी को जलाकर नष्ट कर दिया है। साथ ही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी जब्त कि या गया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


धर्मेन्द्र कु शवाह, थाना प्रभारी सरसई