दंदरौआ दर्शन करने जा रहे थे कार की टक्कर से मैजिक पलटी, एक की मौत, 9 घायल
ग्वालियर। दंदरौआ धाम पर दर्शन करने जा रहे थे तभी सवारियों से भरी मैजिक में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक पलट गई। हादसे में मैजिक के नीचे कुचलने से एक वृद्घा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका की बेटी सहित 9 लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मुरार पहुंचाया। गंभीर घायलों को ट्रॉमा रैफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिटी सेंटर अल्कापुरी निवासी मीना कुशवाह (58) पत्नी चन्द्रप्रकाश कुशवाह मूलता आगरा की रहने वाली हैं। उनकी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सिटी सेंटर पर पौधों की नर्सरी है। शुक्रवार को उनकी बेटी मानवी उर्फ सीमा कुशवाह (30) अपनी बेटी के साथ मायके आई थी। मानवी का पति हेमंत कुशवाह सिंधिया स्कूल में अकाउंट सेक्शन में कर्मचारी है। शनिवार सुबह मीना, मानवी दोनों दंदरौआ जाने के लिए निकली थीं। मुरार बारादरी चौराहा से वह दंदरौआ के लिए मैजिक वाहन में सवार हुए। मैजिक में कुल 11 सवारी और 4 बच्चे सवार थे। सुबह 10 बजे मुरार बारादरी से गाड़ी निकली। 10.30 बजे मैजिक चितौरा रोड बिल्हेटी गांव के पास थी तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार एमपी07 सीएफ-6110 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मैजिक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मैजिक सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार यात्री गाड़ी के नीचे दब गए। घटना में मीना कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बिजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निगरानी में लेकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जेएएच रैफर किया गया है।
यह हुए घायल
हादसे में मीना कुशवाह (58) की मौत के अलावा उनकी बेटी मानवी कुशवाह, गोविंद नागर, रामजानकी, कलावती, बृजमोहन बंसल, विद्यावती पत्नी बृजमोहन, मनीराम बाथम, मधु राठौर व अलका दीक्षित घायल हुए हैं। इनमें से मानवी और अलका दीक्षित की हालत नाजुक होने पर उन्हें जेएएच रैफर किया गया है।
कौन चला रहा था कार
टक्कर मारने वाली कार एमपी07 सीएफ-6110 का चालक मौके से भाग गया। कार के नंबर से पुलिस ने परिवहन विभाग की वेबसाइट से पता किया है। कार बिजौली के सुपावली निवासी भारत पाल पुत्र रामगोपाल के नाम पर है। पुलिस इसी आधार पर कार मालिक की तलाश कर रही है।