बुजुर्गों का जत्था शनिदेव मंदिर की यात्रा पर रवाना
ग्वालियर। बुजुर्गों का जत्था ऐंती स्थित शनिदेव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर बस मार्ग से रवाना हुआ। बुजुर्गों की बस को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस यात्रा में 50 बुजुर्ग यात्री रवाना हुए। इस अवसर यात्रा प्रभारी अशोक गुप्ता, यासीन मंसूरी, डॉ. मुकेश जैन, रघुनाथ सिंह तोमर, केके तिवारी आदि मौजूद थे।