बिजली कंपनी ने काटी नपा कार्यालय की बिजली, कामकाज हुआ ठप
शिवपुरी। बिजली कंपनी ने नपा कार्यालय पर लाखों रूपए की बकाया राशि के चलते बिजली कनेक्शन काट दिया है। शनिवार को काटे गए बिजली कनेक्शन के बाद नपा कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है। न तो कंप्यूटर ही चले और यहां आने वाले शहर के लोग भी मायूस होकर नपा कार्यालय से अपने अपने घरों को लौट गए। बिजली कंपनी ने नपा से बकाया राशि जमा करने के लिए कहा था लेकिन बजट के अभाव से जूझ रही नपा के खजाने खाली हैं जिसके चलते नपा ने बिजली बिल जमा नहीं किया नतीजे में नपा कार्यालय का कनेक्शन काट दिया गया। वर्तमान में नपा की प्रशासक कलेक्टर अनुग्रहा पी है।