भू-अभिलेख की प्रतियां कियोस्क से
शिवपुरी। एमपीऑन लाइन कियोस्क के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बकायदा किश्त निर्धारित की गई है। भू स्वामियों को प्रदाय करने हेतु एमपी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। जिले में दो मार्च से उक्त नवीन प्रक्रिया का क्रियान्वयन शुरू होगा। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने समस्त तहसीलों में समारोह पूर्वक शुभांरभ करने के निर्देश एसडीएम को दिए है। जिले के सभी कृषक भू-धारकों को लगभग कियोस्क केन्द्रों के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतियां प्राप्त हो सकेंगी।