भौंती पंचायत में सिर्फ 12 परिवारों में ही हुआ शौचालय का निर्माण
चमरौआ। पिछोर विकासखंड की ग्राम पंचायत भौंती में आने वाले ग्राम हमीरपुर में अभी तक सिर्फ 10-12 परिवारों में ही शौचालयों का निर्माण हुआ है। हमीरपुर में लगभग 45 परिवार निवास कर रहे हैं, लेकिन शौचालय की राशि का भुगतान न होने से अब ग्रामीणों ने शौचालय नहीं बनाने का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके शौचालय एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गए थे, लेकिन उनको पंचायत से मिलने वाली समर्थन राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते अब गांव के लोग अब शौचालय बनवाने से कतरा रहे हैं।
एक साल से कर रहे शौचालय राशि का इंतजार
ग्राम पंचायत भौंती के हमीरपुरा गांव में रहने वाले ग्रामीण सुजानसिंह, राजेंद्र, नाथूराम, हरिराम, वीरसिंह व पर्वतसिंह आदि का कहना है कि उनके शौचालय एक वर्ष पहले बनकर तैयार हो गए थे, लेकिन अभी तक उन्हें पंचायत से समर्थन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से अब लोग अपने घरों में शौचालय नहीं बनवा रहे हैं। ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि वे शौचालय की राशि का पिछले एक साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत और उसके कर्ताधर्ता इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इनका कहना है
भौंती ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हमीरपुरा ग्राम में लगभग 45 परिवार रह रहे हैं, लेकिन इनमें से अभी तक 10-12 परिवारों के घरों में ही शौचालय बने हैं। शौचालय की राशि अभी तक नहीं आई है।
राजकुमार पटेल, सचिव ग्राम पंचायत भौंती।