भारत विकास परिषद ने दिव्यांग बच्चों को बांटे रंग और पिचकारी

भारत विकास परिषद ने दिव्यांग बच्चों को बांटे रंग और पिचकारी


शिवपुरी। होली के रंग से दिव्यांग बच्चे भी सराबोर हों इसे लेकर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमन्त ओझा द्वारा अपने साथ संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ कोर्ट रोड स्थित मंगलम केंद्र पहुंचकर दिव्यांग बच्चों को होली की सामग्री बांटी जिसमे पिचकारी,खेल खिलौने, रंग, गुलाल शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हेमन्त ओझा ने कहा कि आज के समय मे दिव्यांगता अभिशाप है लेकिन इस अभिशाप को विभिन्ना कार्यों के माध्यम से मिटाने का काम मंगलम संस्था ने किया है जहां आज यह दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभाओं में भी पारंगत हो रहे है और इन्हें उत्साहवर्धन करने का काम समय समय पर मंगलम संस्था ने किया है और आगे भी करेगी। हमारा प्रयास होगा कि इस सेवा भाव के अनुठे कार्य मे भारत विकास परिषद भी सहभागी बनेगी इसका हम विश्वास दिलाते हैं। इस मौके पर सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना, प्रांतीय पदाधिकारी संजीव जैन, सुकेश मित्तल, प्रगीत खेमरिया, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।