बजरंग दल सिखाएंगा टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबकः मिलिंद परांडे
ग्वालियर। बजरंग दल पर देश की रक्षा का भार बढ़ा है। देश में सक्रिय टुकड़े-टुकड़े गैंग को अब बजरंगदल खोज-खोजकर सबक सिखाएगा। वर्तमान में देश की परिस्थितियों को देखते हुए हर हिंदू को दक्षिण और उत्तर भारतीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। यह बात बजरंगदल के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए संत अभय कात्यानंद महाराज ने कही। इस अवसर पर केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि मिलिंद परांडे ने कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहा था और उनके ऊपर आक्रमण हो रहे थे तब बजरंग दल ने उल्लेखनीय कार्य किया। बजरंग दल ने भारतभूमि पर गायों की हत्या किए जाने पर उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान दिया। बजरंग दल ने अभी तक 1.5 लाख गायों की रक्षा की। लव जिहाद एवं हिंदू कन्याओं के अपहरण को रोकने एवं हैदराबाद सेंटर का खुलासा करते हुए अभी तक 10 हजार हिंदू कन्याओं की रक्षा की। सुंदरबनी में आज भी हिंदू कन्याओं की तस्करी की जा रही है। उसे भी रोकने का प्रयास बजरंग दल कर रहा है। लवजिहाद का शिकार हुईं 25 हजार हिंदू कन्याओं की घर वापसी कराई। उन्होंने कहा कि सेवा के माध्यम से बजरंग दल कई स्थानों पर कार्यशाला चलाकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे। इससे हिंदुओं को रोजगार दिलाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अधिवेशन में अभय कात्यानंद महाराज, क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी, प्रांताध्यक्ष पीताम्बर राजदेव, प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, सुशील सुडेले आदि मौजूद थे।