बैजाताल में रात 8 बजे तक चला सकेंगे नाव
ग्वालियर / बैजाताल में सैलानी में अब रात 8 बजे तक नाव चला सकेंगे। बोट क्लब प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि बोटिंग का समय दोपहर 2 से रात 8 बजे तक कर दिया है। हर शुक्रवार अवकाश रहेगा। बोटिंग का शुल्क प्रति व्यक्ति 30 तथा 12 वर्ष तक के बधाों और सीनियर सिटीजन के लिए 20 रूपए रखा गया है। एक समय में 30 मिनट तक बोटिंग कर सकते हैं।