बहाई समाज ने सामूहिक प्रार्थना कर किया सहभोज, आज से प्रारंभ होंगे उपवास

बहाई समाज ने सामूहिक प्रार्थना कर किया सहभोज, आज से प्रारंभ होंगे उपवास


ग्वालियर। बहाई समाज ने 1 मार्च से प्रारंभ हो रहे 19 दिवसीय उपवास से पूर्व देश में अमन, शांति और प्रगति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। इसके बाद बहाई हाउस में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। बहाई समाज का अय्याम- ए -हा पवित्र दिनों की शुरूआत हो रही है। इसमें बहाई समाज के लोगों द्वारा 19 दिवसीय उपवास किए जाते हैं। इसमें लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन नहीं करते हैं। 19 दिवसीय उपवास से पूर्व बहाई समाज के लोग बहाई हाउस में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी ने विशेष प्रार्थना की। साथ ही सामूहिक रूप से भोजन किया। उपवास की समाप्ति के बाद बहाई नववर्ष नौरूज प्रारंभ हो जाएगा।