बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें अभिभावकः अनिरुद्धवन

बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें अभिभावकः अनिरुद्धवन


भितरवार। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जिस प्रकार बेझिझक होकर प्रस्तुतियां दी है, उससे यह प्रतीत होता है कि उनमें सीखने की ललक है। ऐसे बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कृति की शिक्षा भी प्रदान करें। साथ ही व्यवहारिक ज्ञान देते हुए संस्कारवान बनाने पर जोर दें। यह बात धूमेश्वरधाम मंदिर के महंत अनिरुद्धवन महाराज ने शनिवार को पिंक फ्लॉवर स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम केके सिंह गौर मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि शनिवार को नगर के बागवई तिराहे के पास स्थित पिंक फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में नन्हें कदमों की उड़ान थीम पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने विधिविधान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्नो बच्चों ने संगीतमयी सरस्वती वंदना, गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति देते हुए मंत्र-मुग्ध कर दिया। विद्यालय के अन्य बच्चों ने पंजाबी भांगड़ा, कश्मीरी थीम सहित देश भक्ति के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति देकर स्वच्छता का संदेश दिया।


 

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूल के छात्रों में काफी प्रतिभा छिपी हुई है। ऐसे बच्चे आगे चलकर नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर एसडीएम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों तथा बच्चों के पालकों को विद्यालय की ओर से पटवारी हरस्वरूप श्रीवास्तव द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर क्रांति श्रीवास्तव, चेयरमैन नीरज श्रीवास्तव, प्राचार्य अवतार सिंह, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा श्रीवास्तव, देवकुंवर श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, रणवीर सिंह गुर्जर, महेशदत्त मिश्रा पटवारी, हरस्वरूप श्रीवास्तव पटवारी, दिनेश सेन, अमित अग्रवाल, युगल जैन, आदेश श्रीवास्तव, रंजना शर्मा, मीना शर्मा, मोहनी, मधु, रीना, यास्मीन, ममता एवं सोनम भार्गव सहित समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।