कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है। इससे पूरी दुनिया खतरे में है। ऐसे में हमें सरकार और प्रशासन के बताए निर्देशों का पालन करना चाहिए। साथ ही रविवार को जनता के कर्फ्यू का हम पूर्ण रूप से पालन करेंगे।
एबिल एट्रो
प्रवक्ता एवं सचिव सेंटपॉल चर्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की जो अपील की गई है। वह अच्छा कदम है। हम सभी लोग इसका स्वागत करते हैं और इसमें हम प्रशासन और सरकार का पूरा सपोर्ट करेंगे।
सी अल्फोंस
फादर सेंटपॉल चर्च
कोरोना एक महामारी है जिसने दुनिया के लगभग 200 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे बचाव का मात्र एक ही तरीका है स्वयं की हिफाजत करना। इसलिए हम सभी जनता कर्फ्यू का स्वागत करते हैं और इसमें पूरा सहयोग देंगे।
रामसेवक महाराज
महंत गंगादास की बड़ीशाला
मुस्लिम समाज के लोगों से अपील है कि वह रविवार को नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें। सरकार की अपील में पूरा सहयोग दें। यह संकट की घड़ी है इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़ना होगा।
शहर काजी
जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है, लोगों से अपील है कि वह जनता कर्फ्यू का पूरा सहयोग करें। गुरुद्वारे में कल एक शादी समारोह भी था, जिसे कैंसल कर दिया गया है।
रणदीप सिंह
अध्यक्ष हजीरा गुरुद्वारा