अंचल की औद्योगिक इकाइयां भी बंद, प्रोडक्शन नहीं होगा

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल की सभी इकाइयां भी रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करेंगी। ऐसे में रविवार को बानमोर, मालनपुर, स्टोन पार्क व बाराघाटा समेत अन्य सभी औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों में प्रोडक्शन नहीं होगा। सभी सुरक्षाव्यवस्था से जुड़े लोगों के अलावा सभी कर्मचारियों का अवकाश रहेगा। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) द्वारा सभी इकाइयों को इस संदर्भ में पूर्व में ही एडवायजरी जारी की जा चुकी है। जिसका उद्यमियों द्वारा भी पूर्ण समर्थन किया जा रहा है। बानमोर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सुदीप प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को सभी इकाइयों को प्रोडक्शन बंद रहेगा। कर्मचारियों से अपील की है कि वे घर में पूरे अहतियात के साथ रहे। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्टोन पार्क के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ला ने बताया कि 21 मार्च को सभी स्टोन प्लांट बंद रहेंगे। सिर्फ वही कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे जो सुरक्षा से जुड़े हुए हैं। बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर का कहना है कि इकाइयों में शनिवार शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक प्रोडक्शन बंद रहेगा। बाद भी केवल आधे कर्मचारियों से ही अल्टरनेट व्यवस्था के अनुसार काम लेंगे व वेतन सभी को देंगे। अगर कर्मचारियों के लिए मास्क उपलब्ध हो जाते हैं तो सभी को उपलब्ध कराएंगे।