अब खसरा खतौनी निकलवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
दतिया। अब किसानों व आमजन को खसरा खतौनी संबंधी दस्तावेजों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। अब ये दस्तावेज एमपी आनलाइन कियोस्क के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकेंगे।
कार्यालय कलेक्टर से जारी एक पत्र के अनुसार भू अभिलेख के संदर्भ में भू अभिलेख से संबधित प्रति को निर्धारित दरों पर भू स्वामी को प्रदान करने के लिए एमपी ऑनलाइन को भी प्राधिकृत सेवा प्रदान करने के लिए न्युक्त किया गया है। इसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर द्वारा भू अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह सुविधा आगामी 2 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश स्तर पर चालू हो रही है। उक्त सेवा का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया जाएगा। जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं। समस्त कियोसक सेंटर पर शासकीय अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी भी आयोजन दिनांक को लगाई जाएगी। इस के लिए सभी पटवारियों की ड्यूटी सेंटरों पर लगाई जाएगी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधीयों के माध्यम से भू अभिलेख की प्रतिलिपियों को वितरित किया जाएगा।