आधे शहर में आज बंद रहेगी बिजली

आधे शहर में आज बंद रहेगी बिजली


शिवपुरी। शहर के पूर्वी जोन इलाके में आईपीडीएस योजना के तहत 33 व 11 केव्ही फीडरों पर किए जा रहे


कार्य के चलते रविवार को आधे शहर में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 33 केव्ही डांक बंगला फीडर, 11 केव्ही कत्थामील फीडर व सिटी फीडर से शहर में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को डांक बंगला एवं कत्थामील फीडर से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं सिटी फीडर से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक शहर में बिजली की सप्लाई ठप रहेगी।