5वीं-8वीं की परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण
ग्वालियर। इस बार 5वीं-8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होनी हैं। 4 मार्च से परीक्षा शुरू होंगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को 5वीं-8वीं की परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री भी संवेदनशील ढंग से वितरित की गई। सुबह 11 बजे से शाम करीब 5 बजे तक प्रश्नपत्रों का वितरण महारानी स्कूल से किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने बताया कि कुल 52 संकुल ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हैं। शनिवार को 26 शहरी संकुलों के स्कूलों की लिए गोपनीय सामग्री बांटी गई।