566 हितग्राही ऐसे जिन्हें नहीं मिली एक वर्ष से तीसरी कि श्त की राशि

566 हितग्राही ऐसे जिन्हें नहीं मिली एक वर्ष से तीसरी कि श्त की राशि


दतिया/इंदगरढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व निर्धन लोगों के भवन बनने थे। इसमें सरकार की ओर से उन्हें ढ़ाई लाख रुपए तीन कि स्तों में देनी थी। लेकि न जिले में अभी तक करीब 966 हितग्राही ऐसे है जिन्हें पिछले एक वर्ष से तीसरी कि स्त की राशि नहीं मिली है। इस कारण उनके भवन अधूरे पड़े हुए है। उधर, इंदरगढ़ नगर पालिका में इसके लिए 31 लाख का बजट भी शेष रखा हुआ है। इसके बावजूद भी हितग्राहियों के खातों में अभी तक यह राशि नहीं आ पाई है।


जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्ष में इंदरगढ़ में पीएम आवास योजना के तहत 597 भवन बनाए जाने का लक्ष्य रखा था। वर्तमान में 31 हितग्राही ऐसे है। इन्हें के वल पहली कि स्त की राशि ही मिल पाई हैं। वहीं शेष 566 हितग्राही ऐसे है। जिन्हें दूसरी कि स्त मिल गई है लेकि न तीसरी कि स्त के लिए पिछले एक वर्ष से नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। उधर, राशि नहीं मिलने के अभाव में भवन के अंदर लाइट फिटिंग और रंग रोगन नहीं हो पाया है। हितग्राहियों ने बताया कि कई बार सीएमओ को अवगत कराया लेकि न इसके बावजूद भी कोई अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।


 

खाते में 31 लाख, फिर भी नहीं डाले


इंदरगढ़ नगर परिषद की बात करें तो नगर परिषद के खाते में पीएम आवास योजना के तहत 31 लाख रुपए रखे हुए है। पिछले एक वर्ष से हितग्राही राशि डालने के लिए लगातार परिषद के चक्कर लगा रहे है। इसके बावजूद भी उनके खातों में तीसरी कि स्त की राशि नहीं डाली गई है। हितग्राहियों ने शासन प्रशासन से मांग की है, कि जल्द ही उनके खातों में यह राशि उपलब्ध कराई जाए।


 

दतिया में 400 हितग्राही जिनके खातों में नहीं आई राशि


शहर की बात करें तो यहां पर 400 हितग्राही ऐसे है। इन्हें भी अभी तक तीसरी कि स्त की राशि नहीं मिली है। इस कारण हितग्राहियों के भवन अधूरे पड़े हुए है। वहीं इनमें से करीब 50 से 70 हितग्राही ऐसे है जिन्होंने खाते से राशि तो निकलवा ली गई है लेकि न भवन नहीं बनाए गए है। हालांकि इस संबंध में नगर पालिका की ओर से इसका सर्वे कराया जाकर हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। उधर, इस संबंध में सीएमओ बाबूलाल कु शवाह ने बताया कि जिन लोगों के खाते में राशि नहीं आई है उनकी फाइल कलेक्टर साहब के पास भेजी गई है जल्द ही राशि आ जाएगी।


बड़ौनी में 500 हितग्राही राशि के इंतजार में


इसीप्रकार बड़ौनी नगर परिषद में करीब 500 हितग्राही ऐसे है। इन्हें अभी तक तीसरी कि स्त की राशि नहीं मिली है। इस कारण यहां पर भी अधूरे भवन पड़े हुए है। हालांकि यहां पर पहली और दूसरी कि स्त की राशि मिलने के बाद लोगों ने भवन तो बना लिए है लेकि न उनका रंग रोगन और प्लास्टर अभी तक नहीं हुआ है।


अधिकारी नहीं सुनते


तीसरी कि स्त के लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकि न कोई भी अधिकरी नहीं सुनता है। पिछले एक वर्ष से अभी तक खाते में राशि नहीं आई है। इस कारण रंगरोगन का काम नहीं हो पा रहा हैं


लाडकु वर बाई, हितग्राही।


फोटो खींचकर ले गए लेकि न राशि नहीं डाली


एक बार हमारी ओर से शिकायत की गई तो कु छ लोग आए और फोटो खींचकर ले गए तब हमें लगा कि अब खाते में राशि आएगी। लेकि न इसके बावजूद भी राशि नहीं आई। नगर परिषद के पास पर्याप्त बजट है लेकि न राशि नहीं डाली है।


मोतीलाल जाटव, हितग्राही।


राशि डाल दी जाएगी


566 हितग्राहियों की तीसरी कि स्त की राशि जल्द ही उनके खाते में डाल दी जाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों ने राशि निकालने के बाद भी भवन निर्माण नहीं कराया है तो इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


विजय बहादुर सिंह, सीएमओ इंदरगढ़।


मेरा भी रहेगा प्रयास


नगर परिषद के खाते में यदि पीएम आवास योजना के तहत 31 लाख की राशि है। तुरंत ही सीएमओ से बात करता हूं और मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द ही खाते में यह राशि आ जाए।


राके श परमार, एसडीएम।