3.5 करोड़ की वन भूमि के दस्तावेज से छेड़छाड़ उसे सोसायटी के नाम दिखाया

3.5 करोड़ की वन भूमि के दस्तावेज से छेड़छाड़ उसे सोसायटी के नाम दिखाया


ग्वालियर। 3.5 करोड़ रुपये की वन भूमि के दस्तावेज व खसरा नंबर में छेड़छाड़ डॉ. एएस भल्ला की पत्नी मंजीत भल्ला ने जमीन अपनी सोसायटी के नाम पर दिखाई। साथ ही नियम शर्तो का पालन न करते हुए जमीन का उपयोग किया। घटना एमपीसीटी कॉलेज के पास विश्वविद्यालय की है। पुलिस ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर की शिकायत के बाद मंजीत भल्ला पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


स्वास्तिक एजुकेशन वेयरफेयर सोसायटी को वर्ष 2009 में सिरोल के सर्वे क्रमांक एमपीसीटी कॉलेज के पास एक वन भूमि को वन प्रयोग के लिए स्वीकृत कराया था। पर मालिकाना हक प्रदान नहीं किया गया था। साथ ही स्वीकृति के समय साफ शर्त थी कि नियमों के आधार पर ही उसका उपयोग किया जाएगा। पर सोसायटी की अध्यक्ष मंजीत भल्ला द्वारा दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर शासकीय अभिलेख खसरा के कॉलम नंबर-3 में बदलाव कर जमीन के मालिकाना हक सोसायटी को दिखाया। साथ ही इस 3.5 करोड़ की लागत की शासकीय भूमि का उपयोग अपने लाभ के लिए किया। इस मामले की शिकायत रेवेन्यू इंस्पेक्टर होतम सिंह यादव ने विश्वविद्यालय थाना में की थी। जिस पर धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है।