ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देख लोग भयभीत हैं। साथ ही वे घर के दरवाजे पर रिश्तेदार देख डर रहे हैं। बाहर से आने वाले नाते-रिश्तेदारों की स्क्रीनिंग के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं तो कुछ लोग स्वयं उन्हें लेकर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं। वहीं सोमवार को 14 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और तीन लोगों के सैंपल लिए गए जिन्हें डीआरडीओ जांच के लिए भेजा गया है। जबकि 50 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है जबकि 4 कोरोना संदिग्धों को अस्पताल में रखा गया है। एक को जेएएच, दो जिला अस्पताल और एक को बिरला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उधर जिला व जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में मरीज कम ही पहुंचे। जिला अस्पताल में करीब 400 मरीज ओपीडी में पहुंचे जबकि माधव डिस्पेंसरी में 1175 मरीज पहुंचे।
इन देश से लौटे लोगों की हुई स्क्रीनिंग
आमखो कंपू में रहने वाली महिला और उसके दो बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। उनके घर पर दुबई से रिश्तेदार आए हुए थे। जबकि मुरार और डबरा के दो युवक न्यूर्याक से लौटे, गिरवाई के तीन लोग नेपाल से, डबरा का एक युवक दुबई से, एक अफ्रीका से, एक कैनडा से, एक शिकागो से और बेटी के साथ लंदन से एक युवक लौटा है।
रिश्तदारों को देख घवरा रहे लोग
गोला का मंदिर में रहने वाले एक युवक के घर गुजरात से आए रिश्तेदार पहुंचे। जिसकी सूचना उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर दी। इसी तरह से जौरासी का रहने वाला गुवाहाटी से और झांसी से लौटी एक महिला को सर्दी-जुकाम होने पर यह लोग जिला अस्पताल जांच करवाने पहुंचे।
जेएएच की ओपीडी
विभाग मरीज की संख्या
मेडिसिन 124
सर्जरी 37
ईएनटी 49
ऑर्थो 53
ओबीएसटी-गायनिक 17
कार्डियोलॉजी 16
पीडियाट्रिक 34
पीएसएम 14
त्वचारोगी 55
कैंसर 08
वर्जन-
सूचना मिलने पर बाहर से आने वालों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। डीआरडीओ में तीन सैंपल भेजे गए हैं तथा कुछ लोगों को आइसोलेशन में भी रखा गया है।
डॉ. एसके वर्मा, सीएमएचओ
सभी तरह के माइनर ऑपरेशन रोक दिए गए हैं, केवल मेजर ऑपरेशन ही किए जा रहे हैं।
डॉ. अचल गुप्ता, एचओडी सर्जरी विभाग जयारोग्य अस्पताल