10.5 लाख व्यवसायी से लेने के बाद जमीन दूसरे को बेच दी
ग्वालियर। सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से तीन सगे भाइयों ने एग्रीमेंट किया और 10.5 लाख रुपये ले लिए। जब रजिस्ट्री करने का समय आया तो वह कुछ दिन की मोहलत मांगकर टहलाने लगे। व्यापारी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपितों ने यह जमीन दूसरे को बेच दी है। घटना जून 2014 से अभी तक के बीच जगनापुरा घासमंडी ग्वालियर की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज किया है।
हुजरात रोड निवासी विजय पुत्र बनमाली प्रजापति व्यवासयी हैं। जून 2014 में उन्होंने ग्वालियर के घासमंडी निवासी गयाप्रसाद, जगन्नाथ कुशवाह व मुकेश कुशवाह से एक जमीन का सौदा 16 लाख में तय किया था। एग्रीमेंट के समय व्यापारी ने 10.5 लाख रुपये दिए। शेष जमीन की रजिस्ट्री के समय अगले महीने देना तय हुआ। पर उसके बाद जमीन मालिक से जब भी रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वह कुछ दिन का समय मांगकर टहलाते रहे। लगातार कहने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं की तो व्यापारी ने जानकारी जुटाई। तब पता लगा कि जमीन मालिकों ने यह जमीन किसी रूपेश कुमार शिवहरे को बेच दी है। इस पर वह गयाप्रसाद के घर पहुंचे। बेइमानी का आरोप लगाया। इस पर आरोपितों ने उसे धमकाया और गाली गलोज की। जिस पर मामले की शिकायत व्यापारी ने एसपी ऑफिस में की थी। जांच के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है।