ग्वालियर । कोरोना वायरस का कहर मरीजों और अटेंडेंटों को भी भुगतना पड़ रहा है। गरीब मरीजों और अटेंडेंटों को भरपेट पौष्टिक भोजन मिल सके ,इसके लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जयारोग्य अस्पताल, कैंसर हॉस्पिटल और मुरार जिला अस्पताल में कैंप लगाकर भोजन का वितरण करती हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के चलते इन संस्थाओं ने 31 मार्च तक भोजन वितरण करना बंद कर दिया है।
प्रशासन ने धारा 144 की है लागू
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलाव के खतरे को देखते हुए शहरभर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके चलते किसी भी स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। इसका कारण है कोरोना वायरस एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति से संपर्क में आने से फैलता है। इस फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
जयारोग्य अस्पताल
जयारोग्य अस्पताल एवं कमलाराजा में अनंत सेवा समिति (रोटी बैंक) द्वारा सोमवार और शुक्रवार को मरीज एवं उनके परिजनों को भोजन वितरण किया जाता था। जिसे अभी कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार एमडीपी फाउंडेशन द्वारा जयारोग्य और कमलाराजा अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए मंगलवार, रविवार और शुक्रवार को भोजन वितरण किया जाता था। इसे भी अब 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा वितरण किए जाने वाले फल एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों के वितरण को बंद कर दिया गया है।
कैंसर हॉस्पिटल
कैंसर हॉस्पिटल में सिख समाज द्वारा प्रतिदिन शाम को लंगर लगाया जाता है। लेकिन कोरोना के चलते कैंसर हॉस्पिटल में यह लंगर सेवा 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है।
जिला अस्पताल मुरार
ट्रू फे्र्रंडस एसोसिएशन द्वारा जिला अस्पताल मुरार में चाय और बिस्किट के साथ भोजन वितरण किया जाता है। लेकिन वह भी बंद कर दिया गया है।